वर्मीर की नन्ही लड़की जो अब काफ़ी प्रसिद्ध हो गई है
मुझे देखती है. एक मोती देखता है मुझे.
वर्मीर की नन्ही लड़की के होंठ
सुर्ख़, नम और चमकीले हैं
ओह वर्मीर की नन्ही लड़की, ओह मोती
नीली पगड़ी : तुम पूरी तरह रोशनी हो
और मैं बना परछाइयों से
रोशनी नीचे देखती है परछाई को
पुरखों की तरह, शायद तरस खाते हुए.
***
7 comments:
Sundar ...
एडम ज़गायेवस्की ki doosri kai kavitayen aapko yahan deni hai, kahyal rahe...
रोशनी नीचे देखती है परछाई को
पुरखों की तरह, शायद तरस खाते हुए.
बेहतर...अच्छा लगा...
धन्यवाद...
क्या यहाँ पर परछाई का मतलब PAST और रौशनी का मतलब FUTURE से है??
पेंटिंग, कविता और कविता का अनुवाद तीनों ही अच्छे हैं.
अमित,
इसे उल्टा भी पढ़ सकते हैं- रोशनी मतलब पास्ट और परछाई को वृहत्तर वर्तमान से जोड़ते.
केवल Face Value पर मत जाओ,
उलट पलट के देखो,
हर सिक्के के दो पहलु होते है,
ये जो सीडियां नीचे से ऊपर जाती है वो ऊपर से नीचे भी आती है
---आप ने बताया गीत भाई.
Post a Comment